फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के रामपुर गांव स्थित राजकीय आवासीय अंबेडकर उच्च विद्यालय के छात्रावास से वर्ग तीन के एक छात्र के गुम हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में छात्र के गार्जियन ने थाने को लिखित सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक गायब 12 वर्षीय छात्र शंकर कुमार प्रखंड के खास हल्दिया गांव निवासी फागुन ऋषिदेव का पुत्र है। वह विगत पांच फरवरी से ही गुम बताया जा रहा है।
श्री ऋषिदेव द्वारा फारबिसगंज पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब पुत्र के छात्रावास में नही मिलने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम बच्चा का ठेकेदारी नही न लिये हैं। विद्यालय से बच्चे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी।
इधर स्थानीय थाना द्वारा बच्चा के गुम होने की सूचना वायरलेस द्वारा सभी थानों को प्रेषित कर दी गई है।
0 comments:
Post a Comment