अररिया : शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरतने के बाद अब जिला कृषि कार्यालय पर किसान सलाहकार नियुक्ति में अनियमितता बरतने की शिकायत सामने आने लगी है। इस मामले की जांच को लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को आवेदन देकर जिला कृषि पदाधिकारी पर सौतेला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
धनंजय मिश्र, पंकज मंडल, धनंजय कुमार, सुंकात आदर्श, इफ्तेखार आलम, एसएन झा, पंकज कुमार सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने डीएम को दिये गये आवेदन में कहा है कि डीएओ कार्यालय द्वारा 218 में से मात्र 179 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उनलोगों ने जब डीएओ से शिकायत की तो उन्होंने आरक्षण रोस्टर के अनुसार कार्रवाई की बात कही। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएओ कार्यालय जानबूझकर सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को दरकिनार कर रहा है। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि चयनित सूची में अधिक अंक वाले छात्रों को दरकिनार कर कम अंक वालों को स्थान दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment