फारबिसगंज (अररिया) : मैट्रिक परीक्षा के दौरान शुक्रवार को महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर किये गये पत्थर बाजी मामले में तीन लोगों के परिजनों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। महिला कालेज परीक्षा केन्द्र के के दंडाधिकारी रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा लाल बाबू तिवारी, गौरव कुमार तथा अरुण कुमार के खिलाफ कांड संख्या 88/11 दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर परीक्षा के दौरान कालेज के मुख्य द्वार पर पत्थर बाजी करने तथा मजमा लगाकर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को हीं गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment