अररिया : विश्व लेबोरेटरी दिवस पर शनिवार को अररिया लेबोरेटरी एसोसिएशन के बैनर तले कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय अल्पसंख्यक छात्रावास परिसर में नशे के विरूद्ध अभियान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पैथलोजिस्ट के अलावा शहर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में वक्ताओं ने वर्तमान परिवेश में बढ़ रहे नशेड़ियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए अभिभावक के साथ दवा दुकानदार व ड्रग इंस्पेक्टर को जिम्मेदार माना। वक्ताओं ने कहा कि आज कम उम्र के युवा वर्ग को कोरेक्स, फैंसीड्रिल आदि आसानी से दवा दुकानदार बिना पर्ची के देते है। इसके लिए एसोएिसशन के सदस्यों ने आम लोगों के सहयोग की अपील की। इससे पूर्व पैथालाजी दुकानदारों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से समाज को नशामुक्त करने के लिए संकल्प का आह्वान किया। मौके पर अकील अहमद, साकिबुर्रहमान, मुतजीर आलम, तहसीन आलम, रोशन आलम, राजेश कुमार, इफ्तखार, शबीब दिलबाग अनवर, आरफीन, हसनैन बबलू, एजाज, जुबैर आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment