जोगबनी (अररिया) : सीमा क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी ने एसएसबी ग्रामीण समन्वयक समिति का गठन किया है। इस समिति की बैठक विगत दिनों जोगबनी एसएसबी कैंप में आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ भाईचारा स्थापित करना है ताकि सीमा क्षेत्र से राष्ट्रविरोधी ताकतों को दूर रखा जा सके। बैठक का नेतृत्व 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह कर रहे थे।
इस मौके पर सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी हथियार लेकर सिर्फ सीमा की सुरक्षा ही नहीं करता बल्कि सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ मिल कर विकास के कार्यो को भी अंजाम देता है। साथ ही राष्ट्र विरोधी तत्वों को खदेड़ने एवं अपनी सुरक्षा करने जैसा प्रशिक्षण भी देता है। राष्ट्रीय एकता, भाईचारा व बंधुत्व की भावना के साथ सीमा की सुरक्षा एसएसबी का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को नकली नोट, ड्रग्स, नशीली दवाइयों की जानकारी देते हुए इसके रोकथाम हेतु एसएसबी के साथ सूचना का आदान-प्रदान में सहयोग की बात कही। इस मौके पर ग्रामीणों की सड़क, बिजली, शिक्षा जैसी समस्याओं को सुन इसकी जानकारी उपर तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज, वार्ड पार्षद जीवन साह, अधिक लाल राम, नूरजहां खातुन, ग्रामीण इन्द्र लाल साह, बालेश्वर सिंह, रामा साह, निआनन्द साह सहित सौ से अधिक ग्रामीण एवं एसएसबी जवान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment