Sunday, May 15, 2011

समूचा शहर जाम के चपेट में, यात्री रहे परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : वाहनों की भीड़ और नो इंट्री के अवहेलना के बीच शुक्रवार को समूचा शहर दिन भी जाम की चपेट में रहा। शहर की मुख्य सड़कों, चौक चौराहों और रेलवे ढाला पर लगातार कई घंटो तक सड़क जाम रहा। सड़क तथा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। नेपाल जाने वाली फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग सुभाष चौक के समीप भीषण जाम की चपेट में रहा। जिस कारण नेपाल जाने वाले भाड़ा वाहन जाम में फंसे रहे। दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तथा एम्बुलेंस वाहन जाम में फंसे रहे। पूरे शहर में सड़कों पर कुव्यवस्था का आलम रहा। शहर के सुभाष चौक, सदर रोड से जुड़ा मस्जिद गली, पुरानी अस्पताल स्थित रेलवे गुमटी, पोस्ट आफिस चौक, अस्पताल रोड सहित कई जगहों पर भीषण जाम रही। सड़क जाम के कारण अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश नो इंट्री वाले क्षेत्र में बेरोक-टोक जारी रहा। जिस कारण जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई। ट्रक सहित कई बड़े वाहन शहरों कीे सड़कों पर चलता रहा। चारों तरफ जाम की स्थिति बन जाने के कारण यात्री घंटों कड़ी धूप में झुलसते रहे। प्रशासन द्वारा शहर में नो इंट्री वाले क्षेत्र में दिन में भारी वाहनों ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक लगाया गया है लेकिन वाहन चालक नो इंट्री नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। पुलिस प्रशासन के द्वारा भी भारी वाहनों के शहर में परिचालन पर नियंत्रण नही पाया जा सका है। जिस कारण आये दिन सड़क जाम की नौबत रहती है।

0 comments:

Post a Comment