Sunday, May 15, 2011

विभागीय उदासीनता से हाट की स्थिति नारकीय


जोगबनी (अररिया) : नगर पंचायत जोगबनी के आवासीय इलाके के मध्य स्थित हाट विभागीय उदासीनता के कारण नारकीय स्थिति में पहुंच गई है। जलजमाव व सड़ांध से निकले दुर्गध के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं बच्चे कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। जबकि इस हाट से संबंधित विभाग को लगभग चार लाख प्रतिवर्ष राजस्व की उगाही होती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल निकासी के अभाव में हाट में जल जमाव एवं कुड़ा का अंबार लगा रहता है। साथ ही साथ मांस एवं मछली की गंदगी भी निकासी के बिना जमा रहने से सड़न युक्त दुर्गध पैदा करते हैं इससे आस-पास के लोगों का जीना हराम हो गया है। वहीं गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से बच्चों को मलेरिया जैसे कई बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। इस संबंध में विजय श्रीवास्तव, डा. सफी अंसारी सहित कई लोगों ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष को देकर फरवरी 2011 में कचरा व नाले की साफ-सफाई की मांग की गई है लेकिन नगर पंचायत द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

0 comments:

Post a Comment