कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा क्षेत्र के मरातीपुर 18 माइल के निकट तीरा निवासी गंगा प्रसाद बहरदार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शनिवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कुआड़ी-कुर्साकांटा मार्ग को जाम कर दिया। घटना को लेकर हुई प्राथमिकी में मोटर साइकिल चालक का नाम दर्ज करने एवं मुआवजे की मांग को लेकर लगभग 5.30 घंटे तक सड़क जाम रहा। बाद में अधिकारियों के समझाने बुझाने पर जाम हटा लिया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तीरा निवासी गंगा प्रसाद बहरदार की मौत मोटर साइकिल की ठोकर से हो गई थी। स्व. बहरदार के पुत्र श्रीप्रसाद बहरदार के फर्द बयान पर कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोटर साइकिल चालक स्व. बहरदार को अस्पताल पहुंचा कर भागने में सफल हो गया था। प्राथमिकी में चालक का नाम नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।
वही थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार के कारण भी मृतक के परिजन आक्रोशित थे। जाम स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं, एसडीपीओ मो. कासिम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद दोषी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। चालक सिकटी थानातर्गत पलासमनी निवासी मो. जुमराती बताया जाता है जो अपने ससुराल कुर्साकांटा नवटोली निवासी नबी हसन के यहां आ रहा था। मृतक के पुत्र द्वारा उक्त मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन किया है। जाम स्थल पर पहुंचे कुआड़ी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, श्री राम शर्मा, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह आदि अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना एवं समाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।
0 comments:
Post a Comment