नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के 29 भावी मुखिया सहित कुल 2955 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद है। इसके साथ ही प्रखंड के सभी पंचायतों में कौन होगा पंचायत का मुखिया उसकी सबसे अधिक चर्चा हो रही है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे है। ऐसे तो पद जिला परिषद पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच के भी है। सबसे अधिक ध्यान मुखिया पद पर ही है। सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में मिले मत का समीकरण बना रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत के निर्वतमान मुखिया अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। विपक्षी भी अपनी हार मानने को तैयार नही है और उन्हें इंतजार है मतगणना का। इस पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा मतदाता को लुभाने के कई हथकंडे अपनाए गए। रुपये के बल पर प्रत्याशी मतदान अपने पक्ष में कराना चाहते थे। पर मतदाता की चुप्पी प्रत्याशियों को दुविधा उत्पन्न कर रही है। क्योंकि कोई भी मतदाता खुलकर नही बता रहा है कि आपके पक्ष में मतदान किया है।
चुनाव तो 6 मई को संपन्न हो गया पर 29 पंचायत के सभी पदों के 2955 प्रत्याशियों का भाग्य प्रखंड मुख्यालय नरपतगंज के उच्च विद्यालय के वज्रगृह में मतपेटी में बंद है। निर्वाचन पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच 18 मई से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा मतगणना कार्य में चार कमरों का उपयोग किया जाएगा जिसमें तीन कमरों में पांच-पांच टेबल तथा एक कमरे में छह टेबल की संख्या होगी।
0 comments:
Post a Comment