नरपतगंज (अररिया), जाटी.: प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आगामी 22 मई से 26 मई तक चलने वाले पोलियो अभियान को लेकर रविवार को स्वास्थ्यकर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछले कार्यक्रम में हुई खामियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में हर पोलियो बूथ पर दो-दो चौकीदार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया तथा इसके लिए थानाध्यक्ष को भी सूचना दे दी गई। इससे आने- जाने वाले वाहनों को रोककर दवा पिलाने में कर्मियों को आसानी होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से अरुण पांडे एसएमओ अररिया ब्लाक, मोनिटर संतोष सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा. योगेन्द्र सिंह, सीडीपीओ गीता कुमारी, डा. एम सिद्धकी, डा. एम के अली एवं आंगनबाड़ी के सभी एलएसओ शामिल थे। डा. एम के अली द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पोलियो कर्मियों को ट्रैनिंग भी दी गई।
0 comments:
Post a Comment