जोगबनी (अररिया) : 1974 जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने एवं मीसा के तहत महीनों जेल में बंद रहे जेपी आंदोलनकारी संगठन के नेता फारबिसगंज निवासी मुमताज अहमद के निधन पर जेपी आंदोलन से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
शोक व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा कि श्री अहमद एक जुझारू, कर्मठ एवं ईमानदार आंदोलनकारी थे जिन्होंने जयप्रकाश जी के आह्वान पर 1974 के आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कई बार जेल भी गए। वर्तमान में नीतीश सरकार द्वारा तैयार कराई गई जेपी आंदोलनकारियों के सम्मानित सूची में उनका नाम सबसे उपर था। वे कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। शोक व्यक्त करने वालों में ईश्वर चन्द यादव, नरेश प्र. सिंहा, निर्मल लाहोटी, रामराज गुप्ता, विधानन्द व्यारत सहित दर्जनों जेपी आंदोलनकारी साथी शामिल हैं।
शोक व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा कि श्री अहमद एक जुझारू, कर्मठ एवं ईमानदार आंदोलनकारी थे जिन्होंने जयप्रकाश जी के आह्वान पर 1974 के आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कई बार जेल भी गए। वर्तमान में नीतीश सरकार द्वारा तैयार कराई गई जेपी आंदोलनकारियों के सम्मानित सूची में उनका नाम सबसे उपर था। वे कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। शोक व्यक्त करने वालों में ईश्वर चन्द यादव, नरेश प्र. सिंहा, निर्मल लाहोटी, रामराज गुप्ता, विधानन्द व्यारत सहित दर्जनों जेपी आंदोलनकारी साथी शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment