जोकीहाट (अररिया) : आगामी 18 अप्रैल से शुरू होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यलय परिसर में बीडीओ मो. सिकंदर की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोलियो चक्र के सफल निष्पादन को ले कई विषयों पर चर्चा की गई। रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने स्थानीय थाना पुलिस द्वारा सहयोग नही मिलने पर विरोध पर निराशा व्यक्त किया। स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बतायाकि 17 अप्रैल को आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जायेगी। बैठक में सीडीपीओ रंजना सिंहा, मोंनिटर रजी अहमद, मुर्सलीन, तहसीन आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment