फारबिसगंज (अररिया) : परवाहा गांव में शादी समारोह में गोली चलने से मौत मामले में बारात में शामिल अज्ञात लोगों के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गोली कांड के मृतक सगम लाल बहरदार के पुत्र सोरेन बहरदार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज कांड संख्या 213/12 में कहा गया है कि उसके पिता सगम लाल बहरदार रात को अपने घर से खाना खाकर टहलने के लिए बाहर निकले थे। गांव के ही सुभाष झा के दरवाजे के समीप रुक कर बारात देखने लगे। तभी बारात में शामिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी के मौके पर फायरिंग की जाने लगी। जिससे उसके पिता सहित नंदू बहरदार तथा हरेन्द्र मिश्र गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के क्रम में पूर्णिया में उनके पिता की मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment