कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार की संध्या कुर्साकांटा से कुआड़ी जा रहे टेम्पो के डाढ़ा पीपर के निकट सड़क के नीचे पलट जाने से एक महिला की मौत के बाद शुक्रवार को इस घटना में घायल सिकटी प्रखंड के पहाड़ा निवासी अनिल चौधरी की पत्नी आशा देवी के फर्द बयान पर टेम्पो चालक कुर्साकांटा निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र मतलु मियां के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बीआर 38 सी 8807 नंबर की टेम्पो पुलिस ने जब्त कर ली है। घटना के बाद चालक फरार है। ज्ञात हो कि इस सड़क दुर्घटना में कटफर निवासी लक्ष्मी मंडल की पत्नी द्रौपदी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी।
0 comments:
Post a Comment