Sunday, June 17, 2012

आग लगने से तीन घर जले

जोकीहाट : प्रखंड क्षेत्र के पछियारी पिपरा पंचायत के बरडेंगा गांव में गुरुवार की रात अचानक लगी आग से तीन घर जल गये। इस घटना में छह मवेशी जलकर मर गए। अग्निपीड़ितों में रियाजुद्दीन, जैनुद्दीन एवं मोइन के नाम शामिल हैं। आग उस समय लगी जब गृहस्वामी घरों में सो रहे थे। पंचायत के पंसस वसीकुर्रहमान ने मामले की जानकारी सीओ को देकर राहत सामग्री वितरण की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment