Sunday, April 24, 2011

लकड़ी व्यवसायी से मारपीट के विरोध में सड़क जाम


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा चौक स्थित लकड़ी व्यवसायी कुद्दुस एवं मद्यन की शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिटाई के विरोध में हड़वा चौक स्थित दुकानदारों व परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। इस बीच विधायक सरफराज आलम एवं थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस इस मामले में रेफरल अस्पताल जोकीहाट के एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया जारी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार हड़वा चौक पर चाय के दुकान पर हुई मामूली विवाद में हरदार गांव के लकड़ी व्यवसायी मद्यन एवं उनके परिजन कुद्दुस, नुरूल, अब्दुल, मरगुब की सिसौना गांव के कुछ शरारती तत्वों ने लाठी, रड एवं डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसे सभी लोग जख्मी हो गये। इलाज के लिए सभी घायलों को रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अररिया भेज दिया। पिटाई से आक्रोशित व्यवसायी एवं परिजनों ने हड़वा चौक पर घंटों सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

0 comments:

Post a Comment