अररिया : मध्याह्न भोजन व पोशाक राशि नहीं देने को लेकर शनिवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय माणिकपुर के छोटे छोटे बच्चों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। बाद में बच्चों ने अररिया कुर्साकाटा मार्ग को बाधित कर दिया जिससे दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान तथा बीइओ बैजू झा द्वारा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद बच्चे एवं उनके अभिभावक शांत हुए।
अभिभावक मिन्नत, गया, मन्नान आदि ने बताया कि विद्यालय के हेड मास्टर ने कुछ बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण कर दिया है। जबकि अधिकांश बच्चों को यह लाभ नहीं दिया गया है। अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चों द्वारा राशि की मांग की जाती है तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। वहीं कई स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें घटिया भोजन खिलाया जाता है। कभी भोजन में कीड़े पाये जाते है तो कभी मिट्टी व कंकड़।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने स्कूल में बच्चों के बीच घटिया भोजन परोसे जाने की बात स्वीकार की तथा दोषी शिक्षकों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
0 comments:
Post a Comment