Saturday, February 11, 2012

शिक्षक व अध्यक्षपति ने बेचा 12 बोरी एमडीएम चावल, दो गिरफ्तार


अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर बैरगाछी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशकीपुर का 12 बोरी चावल खरीदने के आरोप में दो युवक को हिरासत में लिया है। दोनों युवक के पास विद्यालय के सहायक शिक्षक हुसैन नूर एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति मो. सिकंदर ने मध्याह्न भोजन के चावल की बिक्री की थी। दोनों ने पुलिस के समक्ष लिखित रूप से स्वीकार किया है कि शिक्षक एवं विशिस अध्यक्ष पति ने उन्हें विद्यालय का चावल दिया था। गिरफ्तार युवकों मे मो. रहीम एवं मो. शहीद दोनों कोशकीपुर का रहने वाला है।
बैरगाछी ओपी में पद स्थापित पीएसआई सज्जाद हुसैन के अनुसार पुलिस को किसी ने सूचना दी कि उक्त गांव में शिक्षक द्वारा एमडीएम का चावल बिक्री कर रहा है। बिना समय गंवाये पुलिस गांव में धावा बोलकर चावल खरीदने वाले दोनो युवक को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार शहीद के पास बेचे गये 312 क्विंटल तथा शहीद के पास से चार बोरा चावल भी बरामद कर लिया गया है। युवक ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उक्त चावल शिक्षक एवं अध्यक्ष पति ने 1100 रुपये क्विंटल की दर से चावल दिया था।

0 comments:

Post a Comment