Saturday, February 11, 2012

शिथिल प्रखंड समन्वयकों का मानदेय होगा बंद: शगुफ्ता



अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ राज्य में सबसे अच्छा संचालन करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय मे जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षा, अध्यक्ष जिला परिषद सह शिक्षा समिति शगुफ्ता अजीम ने की। सर्वप्रथम बैठक में जिला लोक शिक्षा समिति में शिक्षाविद के रूप में शमशुल को हटाकर सेवानिवृत प्र.अ. अनवरी खातुन का चयन किय गया। साथ ही 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला में विशेष सम्मान कार्यक्रम करने के लिए अनवरी खातून डा. एके झा व पी. आलम का तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्रीमती अजीम ने साथ किया कि कार्यक्रम के तहत किसी भी तरह की गतिविधि चलाने संबंधी जानकारी उन्हें दी जाये। उन्होंने केंद्रों की मानीटरिंग के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड की स्थिति सुदृढ़ होने तक नियुक्त प्रखंड लेखा समन्वयक जिला स्तर कमेटी के निर्देशों का पालन करेंगे। श्रीमती अजीम ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत नियुक्त प्रखंड समन्वयक, प्रेरक या वरीय प्रेरक कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें मानदेय नहीं दिया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रेरक को आई कार्ड तथा भीटी व एमटी को प्रेरणा पत्र निर्गत किया जायेगा। अध्यक्ष ने कार्यक्रम के प्रगति की माहवार रिपोर्ट सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। बैठक में कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका के लिए भी कार्यक्रम तैयार करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता बसंत कुमार, प्राइमेरी डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव प्रो. बीएन झा, कार्यक्रम समन्वयक इम्तियाज आलम, अनवरी खातून, अनुसुइया आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment