Thursday, February 9, 2012

एसएसबी बहाली प्रक्रिया प्रारंभ


बथनाहा(अररिया) : अब अ‌र्द्धसैनिक बलों में बहाली की प्रक्रिया तीन चरणों में एसएससी की मानिटरिंग में अलग-अलग बोर्डो के माध्यम से होगी। बथनाहा में बुधवार से एसएसबी की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। बहाली में करप्शन एवं अनियमितता को रोकने के उद्देश्य से प्रक्रिया को टफ बनाया गया है। जबकि अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं ऊंचाई में 2 सेमी की छूट प्रदान की गयी है। अब सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 170 सेमी एवं चेस्ट 8 सेमी न्यूनतम सीमा मान्य है। इस बाबत एसएससी के तहत पिछले 3 दिनों से बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन के मुख्यालय में चल रहे अ‌र्द्धसैनिक बलों के लिए सिपाही भर्ती अभियान बोर्ड के चेयरमैन सेनानायक एम सिंह ने बताया कि एसएसबी को यूपी से आसाम तक सीमा क्षेत्र में कुल 10 भर्ती सेंटर एसएससी ने दिया है जिसमें विगत 6 फरवरी से 25 मार्च तक पीईटी एवं पीएसटी के तहत प्रति दिनों करीब 500 अभ्यर्थियों की फिजिकल फिटनेस जांच, 5 किमी दौड़, लंबाई एवं चेस्ट बगैरह जांचा जा रहा है।
बहाली केंद्र के चेयरमैन ने बताया कि बहाली में आरक्षण के तहत छूट केवल नक्सल प्रभावित जिला एवं एसटी के अभ्यर्थियों के लिए है। बाकी सबों के लिए सामान्य मापदंड है। श्री सिंह ने बताया कि 25 मार्च तक पीईटी एवं पीएसटी जांच पूरी कर ली जायेगी। इसके बाद 22 अप्रैल को एसएससी के द्वारा पीईटी एवं पीएसटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा लिया जायेगा। इसके बाद फिर मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल जांच की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment