Thursday, February 9, 2012

परमात्मा की भक्ति मोक्ष प्राप्ति का उपाय: हरिनंदन बाबा

भरगामा(अररिया) : परमात्मा की भक्ति मोक्ष प्राप्ति का एक मात्र उपाय है। जबकि भक्ति के लिए आवश्यक है सदाचार का पालन अर्थात चोरी, नशा, हिंसा व व्याभिचार का त्याग। यह बातें प्रखड के कुसमौल पंचायत में सत्संग आश्रम में आयोजित एक दिवसीय संतमत सत्संग कार्यक्रम में बुधवार को संतमत वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज ने हजारों की संख्या में मौजूद धर्मानुरागियों को संबोधित करते हुए कही। संतमत के प्रचार कुसमौल निवासी सुकदेवानंद जी के 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम में जो मुख्य आकर्षण था वह एक मंच पर संतमत के वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज एवं कबीर मत के वर्तमान आचार्य स्वामी धर्मस्वरूप जी महाराज व अन्य संतों की मौजूदगी। परमात्मा की भक्ति ध्यान, धर्म, व मोक्ष जैसे विषयों पर महान संतों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस बीच आचार्यो ने संतमत के प्रचारक स्वामी सुकदेवानंद जी महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। सत्संग प्रात: निर्धारित समय से प्रारंभ की गयी। जिसमें स्तूति, विनती के बाद धार्मिक ग्रंथ रामायण भागवत, पुरान आदि का पाठ सहयोगी बाबा में स्वामी सत्यप्रकाश, स्वामी शंकर ब्रम्हचारी, स्वामी मिथिलेश ब्रम्हचारी, महेन्द्र बाबा आदि ने की। कार्यक्रम के आयोजक प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर समस्त ग्रामीणों के सहयोग को सराहनीय बताया। मौके पर अजय भारती अकेला, शितांशु शेखर पिंटू, मिथिलेश राय, सुरेश श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, पुष्पा देवी, मुश्ताक खान, सत्यनारायण यादव, के साथ बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment