Thursday, February 9, 2012

माडा योजना: कैंप लगाकर होगा गाय व पंपसेट वितरण



अररिया : कल्याण विभाग ने संचालित माडा योजना का लाभ जिले में जल्द ही पारदर्शिता के साथ लाभुकों को दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया है। बुधवार को माडा योजना के लिए चयनित लाभान्वितों को हाईस्कूल में एकत्र कर योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंचे जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने लाभुकों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। श्री सरवणन ने कहा कि माडा योजना के तहत गाय, भैंस, पंपसेट, सिलाई मशीन, हालर चक्की, बकरी आदि देने का प्रावधान है। उन्होंने चयनित लाभुकों को कहा कि गाय या मशीन प्राप्त होने पर उसका ख्याल रखे और किसी भी सूरत में बेचने का प्रयास न करें। श्री सरवणन ने इस दौरान स्पष्ट किया कि गाय बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ साथ भविष्य में उसे सरकारी लाभ लेने से वंचित कर दिया जायेगा। डीएम ने बताया कि माडा योजना के तहत गरीब तबके के लोगों का आय बढ़ाना ही उद्देश्य है। डीएम ने लाभुकों को जाति, निवास प्रमाण पत्र व बीपीएल क्रमांक 24 घंटे के भीतर सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए इसकी मानिटरिंग का जिम्मा एसडीओ को सौंपा। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को कृषि उत्पादन बाजार समिति में शिविर लगाकर लाभुकों के बीच गाय व यंत्र का वितरण किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने आपूर्तिकर्ता को 20 फरवरी तक गाय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने लाभुकों के प्रशिक्षण व घर तक गाय पहुंचाने का परिवहन खर्च कृषि विभाग को आत्मा से वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा गाय के नस्ल को सत्यापित करने के बाद ही बीमा कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, माडा योजना प्रभारी बीके सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, डीएओ नईम अशरफ, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. आरपी सिंह, डा. पीके दास, डेयरी फील्ड आफिसर संजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment