Friday, February 10, 2012

4915 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण


पलासी(अररिया) : नयी पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं का किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण में अब तक 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त में दवा दी गयी। इस संबंध में प्रभारी डा. जहांगीर आलम व कुणाल शंकर ने बताया कि अब तक 4915 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी है।
डा. कुणाल ने बताया कि गुरूवार को प्रखंड के दक्षिण डेहटी पंचायत के प्रावि गीदड़भुक्का के 150 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें नाक, कान, अस्थमा, हृदय रोग, स्नायु रोग, चर्म रोग, एनीमिया, छूआछूत से संबंधित रोगों की जांच कर दवा दी गयी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के भीखा पंचायत अंतर्गत म.वि. बलुआ ड्योढ़ी तथा प्रा. वि. पासवान टोला के छात्र छात्राओं की जांच की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment