Friday, February 10, 2012

सेवा से बढ़कर धर्म नहीं: सत्यनारायण बाबा

भरगामा(अररिया) : सत्य संग ही एक ऐसा मार्ग है जिससे भगवान को पाया जा सकता है। अगर सच्चाई, इमानदारी, प्रेम को अपना कर मानव सेवा करता है तो मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। यह बातें भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल टोला में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के दौरान ब्रह्माचारी सत्यनारायण बाबा ने कही। श्री बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि नशा और हिंसा इंसान को हैवान बना देता है। इस दो दिवसीय सत्संग में प्रवचन सुनने वालों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल नारायण सिंह, पंस सदस्य गयानंद सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र मंडल, राजेन्द्र मंडल, गीता, बाल गंगा, रेनू सिंह, रामफल सिंह, अरूण सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

0 comments:

Post a Comment