Thursday, February 9, 2012

धान खरीद: डिफाल्टर मिलों पर होगी कार्रवाई: डीएम

अररिया(अररिया) : धान अधिप्राप्ति के मामले में जिला प्रशासन काफी कड़ा रूख अपना रही है। बुधवार को समीक्षा बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद ने बताया कि 6 मिलों ने धान उठाव के लिए एग्रीमेंट किया है। लेकिन जय अंबे ने एक माह बाद उठाव करने तथा महावीर मिलर्स द्वारा नहीं लेने की बात कही गयी तो डीएम आक्रोशित हो उठे। डीएम एम सरवणन ने फौरन दोनों एसडीओ को अधिकृत करते हुए कहा कि डिफाल्टर मिलों पर धारा 133 के तहत कानूनी कार्रवाई करें। जिला प्रबंधक ने इस दौरान दालकोला के एक मिल का भी यही मुद्दा बनाया गया। वहीं डीएसओ कैयूम अंसारी ने एफसीआई के अधिकारियों द्वारा धान अधिप्राप्ति में दिलचस्पी नहीं लेने एवं जानकारी मांगने पर जवाब नहीं देने का मामला उठाया गया। डीएम ने फारबिसगंज एसडीओ को सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले एफसीआई अधिकारी कानूनी कार्रवाई का निर्देश बैठक में दिया।

0 comments:

Post a Comment