Wednesday, April 11, 2012

नप चुनाव : बढ़ा चुनावी तापमान


जोगबनी (अररिया) : नगर पंचायत के अधिसूचना जारी होने की तिथि नजदीक होने के साथ ही क्षेत्र में चुनावी तापमान गरमाने लगा है। इस क्रम में संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क तेज कर अपना जीत सुनिश्चित करने की कवायद शुरू कर दिया है। खासकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी एवं जदयू नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा के चुनाव में आने की चर्चा ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के चुनाव अधिसूचना जारी होने में चंद दिन शेष है लेकिन वार्ड में संभावित प्रत्याशियों की कवायद अभी से शुरू हो गयी है। पुराने वार्ड पार्षदों के अलावे नये चेहरे भी इन चुनाव में भाग अजमाने हेतु अभी से वार्ड वार घर-घर जाकर अपने उम्मीदवारी की जानकारी देने में जुट गये है। इधर पूर्व नगर अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी के इस चुनाव में खड़े होने की चर्चा ने चुनावी समीकरण को और दिलचस्प बना दिया है। चुनाव नतीजे किस ओर होंगे वह तो चुनाव के बाद पता चलेगा। इसको ले सरगर्मी अभी से जोड़-तोड़ की शुरू हो गयी है।

0 comments:

Post a Comment