फारसिबगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय को रामपुर रानीगंज सड़क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क पर बने विशाल गड्ढों के कारण उस पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त सड़क रेफरल अस्पताल होते हुए अस्पताल शेड मुख्य मार्ग को भी जोड़ती है जिस रास्ते बड़े-बड़े अधिकारियों, मरीजों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। पिछले कुछ माह के दौरान उक्त सड़क की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। जाने अंजाने लोग अंधेरे के कारण सड़क प बने गड्ढ़ों में गिरकर अपना नुकसान कर लेते है। बताया जाता है कि उक्त सड़क का निर्माण करीब तीन वर्ष पूर्व किया गया था। किंतु अपने निर्माण के कुछ समय बाद ही सड़क पर गड्ढों का बनना शुरू हो गया जो आज बड़े-बड़े गड्ढों का रूप ले लिया है। ऐसे में इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना उनकी नियति बनती जा रही है। लोगों ने प्रशासन से उक्त सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार किये जाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment