Sunday, June 17, 2012

अवैध उगाही की शिकायत

कुसियारगांव : दवाई व प्रसव करवाने के नाम पर नर्स द्वारा तीन सौ रुपया मेहनताना लेने के कारण पूर्व जिला पार्षद मो. इश्तियाक आलम ने सिविल सर्जन, डीएस व अस्पताल प्रबंधक से लिखित शिकायत की है। अपने आवेदन में श्री इश्तियाक ने लिखा है कि दवाई के नाम पर 80 रु., मेहनताना में 200 सौ रुपया एवं चाय के नाम पर 20 रुपया लिया जाता है।

0 comments:

Post a Comment