अररिया : पंचायत चुनाव के मौके पर चलाये जा रहे साप्ताहिक समकालीन अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 50 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन से अधिक मामलों का निष्पादन भी किया। गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस ने 9, ताराबाड़ी 3, मदनपुर 2, बरदाहा 1, आरएस 1, जोकीहाट 5, महलगांव 2, पलासी 3, सिकटी , फुलकाहा1, सिमराहा 3, जोगबनी 1, बथनाहा 3, कुर्साकांटा 2, कुआड़ी 2, रानीगंज 4, बौसी 1, भरगामा 3 व नरपतगंज पुलिस ने 1 को गिरफ्तार किया है।
0 comments:
Post a Comment