Saturday, April 2, 2011

अप्रैल के अंत में शुरू होगा पोषण दिवस कार्यक्रम


अररिया : समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के सभी महिलाओं व बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान की जायेगी। विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाने को लेकर सभी डीएम व सीएस को पत्र भेजा है। इसी के आलोक में शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. सीके सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के पश्चात सीएस डा. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पीएचसी स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया जायेगा। प्लान बनाने का जिम्मा एमओआईसी व बनवाने का दायित्व स्वास्थ्य प्रबंधक को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल तक पीएचसी का माइक्रो प्लान बनेगा इसके बाद सात अप्रैल को प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी है। डा. सिंह ने बताया कि तैयार माइक्रो प्लान को राज्य स्तर पर स्वीकृत होने के बाद जिला में कार्यक्रम शुरू होगा। श्री सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में अप्रैल माह के अंत में चालू किया जायेगा। बैठक में डीपीएम रेहान अशरफ, आशा डीसीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अमलेंदु झा समेत कई हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment