Thursday, March 31, 2011

प्रश्न पत्र लीक मामले में प्राथमिकी, दुकानदार को भेजा जेल


फारबिसगंज(अररिया) : मौलवी की अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लीक प्रश्न पत्र तथा हल की हुई उत्तर की प्रतियों के साथ ली अकादमी रोड से गिरफ्तार फोटो स्टेट दुकानदार मंटू कुमार को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। मंटू के खिलाफ फारबिसगंज थाना में बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 की धारा 7 के तहत कांड संख्या 141/11 दर्ज किया गया है। पुलिस मंटू की दुकान से फोटो स्टेट मशीन को भी जब्त कर लिया है। मंगलवार को मौलवी की परीक्षा के प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान ही ली
अकादमी परीक्षा केंद्र के सामने स्थित मंटू कुमार कीे फोटो स्टेट दुकान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अंग्रेजी विषय का मूल प्रश्न पत्र हल की हुई उत्तर की प्रतियां मंगलवार को संपन्न हुई हिंदी विषय की हल की हुई प्रतियां बरामद की थी।

0 comments:

Post a Comment