अररिया : ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को लेकर मंगलवार को मुख्य डाकघर अररिया के प्रागंण में शाखा डाकपालों की कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक विभाग चन्द्र सिंह ने इस योजना को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने डाकपालों को निर्देश देते हुए कहा कि डाक योजना के तहत ग्रामीण जीवन बीमा योजना एक स्वर्णिम भविष्य है। मौके पर पूर्णिया से आये कन्हैया लाल टुडू व डाक निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद मंडल ने कार्यशाला में योजना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने इस योजना के तहत सरकारी कर कटौती में लाभ होने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर अररिया के पोस्टमास्टर, संजय कुमार वर्मा, आरएस के अजय शंकर, सुमन जी, राजेश कुमार, दयानंद जी, शंकर, विधानन्द पासवान, अशोक राय, शंभू मिश्र समेत अररिया के सभी शाखा डाक पाल उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment