Thursday, March 31, 2011

कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को खिलायी जायेगी दवा


सिकटी (अररिया) : स्कूली बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के अवरोधक कृमि से निजात दिलाने के लिए आगामी सात अप्रैल को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों में कृमि की दवा एलबेन्डाजोल खिलायी जायेगी। जिसके कार्य योजना हेतु स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की एक संयुक्त बैठक पीएचसी सिकटी ने सोमवार को आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में प्रखंड के लगभग तीस हजार स्कूली बच्चों को किस प्रकार दवा खिलायी जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी स्कूलों के प्र. अध्ययापकों को छात्र संख्या के अनुरूप दवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। साथ ही अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को उसके बाद ग्यारह अप्रैल तक सुविधानुसार दवा खिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रत्येक छ: माह में कृमि की दवा एक बार अवश्य खिलाना चाहिए। यह बड़े लोगों के लिए भी जरूरी है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर, बीईओ धनंजय सिंह, वीआरपी शिवानंद बैठा, भाष्कर, हेमा कुमारी, वीएमसी नीरज ठाकुर, संकुल समन्वयक देवकी नंदन सिंह, बसीकुर रहमान, मनोज कुमार देव, हसीबूररहमान, चंदन कुमार, विवेकानंद झा सहित शिक्षक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment