Tuesday, March 29, 2011

31 मार्च तक नहीं मिल पायेगा वेतन


अररिया : उप विकास आयुक्त के पदस्थापन नही होने के कारण डीआरडीए व जिला परिषद कार्यालय के ढाई दर्जन से अधिक कर्मचारियों को 31 मार्च में भी वेतन नहीं मिल पायेगा। जबकि जिला परिषद व डीआरडीए में वेतन मद में सरकार से आवंटन प्राप्त है। जिप कार्यालय कर्मियों का वेतन तो पिछले नौ माह से लंबित है। जबकि डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों को जनवरी से वेतन नहीं मिला है। आवंटन अगर ट्रेजरी से निकासी नहीं होता है तो वेतन मद की राशि भी वापस हो जायेगी। इस संबंध में प्रभारी डीडीसी जफर रकीब ने बताया कि मनरेगा कर्मी की राशि वापस नहीं होगी। लेकिन अगर ट्रेजरी से जिला परिषद कर्मियों के वेतन मद की राशि निकासी नहीं हुई तो वे स्वत: लैप्स कर जाएगी।

0 comments:

Post a Comment