Friday, April 1, 2011

पंचायत चुनाव: धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा प्रचार अभियान


अररिया : पंचायत चुनाव को ले चरणवार प्रक्रिया जारी है। कुर्साकांटा, सिकटी, भरगामा में जहां चुनाव चिन्ह पूर्व में ही आवंटित हो चुका है, वहीं पलासी प्रखंड में भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। उधर, सिम्बाल मिलने के साथ ही क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में अचानक तेजी आ गयी है। पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन जिला परिषद के क्षेत्र है। क्षेत्र सं. 25 से सात, 26 से दस तथा 27 से ग्यारह उम्मीदवार मैदान में डटे रह गये हैं। जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार के द्वारा सभी जिप सदस्य प्रत्याशियों को छाप का आवंटन प्रपत्र 9 में कर दिया गया है। क्षेत्र सं. 25 से भाग्य आजमा रही बासमती देवी को पतंग, राना सेहर को लेडीज पर्स, रूपा रानी को लेटर बाक्स, शहनाज खातून को ताला और चाबी, सरजाना को मक्का, सरिता देवी को प्रेशर कूकर, सोगरा खातून को रेल का इंजन आंवटित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र सं. 26 के प्रत्याशी जैनब को पतंग, नीतू देवी को लेडीज पर्स, निरिया देवी को लेटर बाक्स, महेश्वरी देवी को ताला और चाबी, यशोदा देवी को मक्का, रहमेतुन निशा को प्रेशर कूकर, रोशन को रेल का इंजन, शीला देवी को आरी, सरिता देवी को कैंची व सबिता देवी को सिलाई मशीन दिया गया है। जबकि क्षेत्र सं. 27 के अच्छु मंडल को पतंग, उमेश कु. सुमन को लेडीज पर्स, ताहिर को लेटर बाक्स, द्वारिका प्र. साह को ताला और चाबी, नवीन कु. यादव को मक्का, नसीमउद्दीन को प्रेशर कूकर, नागेश्वर विश्वास को रेल का इंजन, प्रेमलाल मंडल को आरी, मनोज कुमार सिंह को कैंची, विजय कुमार यादव को सिलाई की मशीन तथा मो. शब्बीर अहमद को स्लेट मिला है।

0 comments:

Post a Comment