Saturday, April 2, 2011

प्रशिक्षण में कोताही होने पर नपेंगे एमटी: डीएम


अररिया : पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों की जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने शुक्रवार को क्लास ली। आत्मन कक्ष में आयोजित मास्टर ट्रेनरों की बैठक में डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। श्री सरवणन ने कहा कि चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को आपके द्वारा हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह किस तरीके से जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों के प्रशिक्षण में मतदान के दिन बूथ पर प्रयोग किये जाने वाले प्रपत्रों को भरने की सही-सही जानकारी दे, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने इस दौरान मतदानकर्मियों के समस्या का भी समाधान करने पर बल दिया।

0 comments:

Post a Comment