Thursday, March 31, 2011

तीन हेडमास्टर व अन्य को निलंबित करने की अनुशंसा


अररिया : अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने जोकीहाट के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर दो हेड मास्टरों के निलंबन की अनुशंसा की है। श्री शर्मा द्वारा डीएम व डीएसई को सौंपी गयी रिपोर्ट में जोकीहाट के प्रावि रहिकपुर के प्रधानाध्यापक मो. रकीब, सहायक शिक्षक अजीमउद्दीन सहित सभी शिक्षकों पर एमडीएम राशि गबन करने, विद्यालय में पढन-पाठन बंद रखने, बिना पढ़ाये वेतन प्राप्त करने कक्षा अवधि में स्कूल से फरार रहने के आरोप में निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। वहीं उत्क्रमित मवि महलगांव के हेडमास्टर हरि प्रसाद यादव पर स्कूल परिसर से 4-5 वृक्षों की कटाई, पोशाक राशि में गड़बड़ी, छात्रों के बेवजह पिटाई व एमडीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगा कर उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है। श्री शर्मा ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि हरि प्र. यादव का पुत्र संजय यादव वर्तमान में महलगांव का मुखिया है, जिस कारण स्कूल का माहौल राजनीतिक हो गया है। जबकि नवसृजित प्रावि उखवा मुसहरी के संबंध में रिपोर्ट दिया गया है कि स्कूल अवधि में सारे शिक्षक अनुपस्थित थे तथा स्कूल बंद था। श्री शर्मा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

0 comments:

Post a Comment