Friday, April 1, 2011

चचा, इहै छुन हम्मर चुनाव निशान


जोकीहाट (अररिया) : पंचायत में पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह आवंटित की जा रही है। चुनाव-चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ गई है। उम्मीदवार अपने वोटरो को पहचान चिन्ह की जानकारी जल्द-जल्द देने में जुट गये हैं। अब तो वोटरों की भी बैचेनी बढ़ गई हैं। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों का चुनाव-चिन्ह जानने को बेताब है। चौक-चौराहों, गांवों में चुनाव चिन्ह की ही चर्चा हो रही है। चुनाव चिन्ह मिलते ही जिप, मुखिया, सरपंच, पंसस आदि के प्रत्याशी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के लिए चौक-चौराहें तो छोड़िये खेतों में काम कर रहे किसानों एवं मजदूरों से धूप की परवाह किये बगैर हाथ मिलाते फिर रहे हैं। और कहते हैं- चाचा यहा छुन हमर चुनाव- चिन्ह। एकरे में वोट देना छी।

0 comments:

Post a Comment