जोकीहाट (अररिया) : मुखिया, सरपंच, पसंस, वार्ड सदस्य, व वार्ड पंच को जहां चुनाव चिन्ह निर्गत किया गया है, वहीं जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ द्वारा प्रपत्र 9 में चिन्ह निर्गत किया गया है। आयोग द्वारा स्वीकृत चिन्हों में से ही सिंबाल आवंटित किया गया है।
जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सं. 24 से कुल 8, 28 से 13, 29 से 5 तथा क्षेत्र सं. 30 से 9 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। जिसमें क्षेत्र सं. 24 के जिप सदस्य अभ्यर्थी कनीज फातिमा को पतंग, कौशर को लेडी पर्स, गुलशन आरा को लेटर बाक्स, चांद मुसर्रफ को ताला और चाबी, नसीमा खातुन को मक्का, रूही फरजाना को प्रेशर कुकर, शाहीना खातुन को रेल का इंजन व सकुरा को आरी निर्गत किया गया है। वहीं क्षेत्र सं. 28 के प्रत्याशी अनिता देवी को पतंग, आशा देवी को लेडी पर्स, गजाला को लेटर बाक्स, बीबी तसनीम समसी को ताला और चाबी, मनीषा देवी को मक्का, मरयम को प्रेशर कुकर, मेहबूबा खातुन को रेल का इंजन, मेहरून निशां को आरी, राबीया खातुन को कैंची, रूक्मिनी देवी को सिलाई मशीन, रेहाना खातुन को स्लेट, शबाना प्रवीण को चम्मच तथा शाहीना खातुन को स्टूल मिला है। जबकि जिप सदस्य क्षेत्र सं.- 29 से भाग्य आजमा रही तमन्ना खातुन को पतंग, नगमा शारीन को लेडी पर्स, नरगीस को लेटर बाक्स, नाजनीन अख्तर को ताला और चाबी तथा सुकुमारी देवी को मक्का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। प्रखंड के प्रादेशिक निर्वाचन जिप क्षेत्र सं. 30 के उम्मीदवार गजाला प्रवीण को पतंग, चंदा देवी को लेडी पर्स, जन्नतुल फिरदोस को लेटर बाक्स, नरगिस को ताला और चाबी, नीतू आनंद को मक्का, फरहाना खातुन को प्रेशर कुकर, संजीदा खातुन को रेल का इंजन, समरीन तबस्सुम को आरी व सुलेखा देवी को कैंची दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment