रानीगंज(अररिया) : गहमा गहमी के माहौल में गुरूवार को 9वें चरण में पंचायत चुनाव के लिए रानीगंज प्रखंड में 426 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किया। विभिन्न पदों के लिए अलग अलग खिड़कियों पर नामांकन के चौथे दिन भी उम्मीदवारों की लंबी कतारें देखी गयी। गुरूवार को दाखिल 426 नामांकनों में पंचायत समिति सदस्य के 47, सरपंच 21, पंच 76, मुखिया 45 एवं वार्ड सदस्य के 237 पर्चे हैं। 32 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए अब तक मुखिया के लिए 168, सरपंच के लिए 68, पंचायत समिति सदस्य के लिए 170 वार्ड सदस्य के लिए 667, व पंच के लिए 184 पर्चे भरे जा चुके है। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल एवं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल निर्धारित है। पर्चे की जांच 5,6 एवं 7 अप्रैल को की जायेगी। बीडीओ चंद्रमा राम से मिली जानकारी अनुसार भिन्न भिन्न पदों के अभ्यर्थियों को चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे जबकि मतदान की तिथि 15 मई निर्धारित है। गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के क्रम में काला बलुआ निवासी गंगा प्रसाद साह को रानीगंज थाना कांड संख्या 5/11 के आरोपी होने पर सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
Post a Comment