Saturday, April 2, 2011

प्रशिक्षण में फार्मासिस्टों को मिली जानकारी


अररिया : आईडीएसपी अर्थात एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत साध्य व असाध्य रोगों के सर्वेक्षण व समय पर निदान के लिए जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम व फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में डा. सिंह ने आईडीएसपी के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डा. सिंह ने कहा कि आज आज मलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकेन पाक्स, फलेरिया, पोलिया आदि ऐसी बीमारियां हैं जिनका समय पर पता नहीं चले तो लोगों की जान भी जा सकती है। वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोइज ने बीमारियों के निदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। डीपीएम मो. रेहान अशरफ ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। जबकि महामारी रोग विशेषज्ञ अरुमेन्दू झा ने प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर आशा डीसीएम अंजूलता, चिकित्सक डा. जितेन्द्र, डा. शरद कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment