Monday, March 28, 2011

अंधेरे में डूबा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पिछले चार दिनों से अंधरे में डूबा है। एक और बिजली की भारी किल्लत चल रही है वहीं दूसरी और स्टेशन पर लगा 125 किलोवाट क्षमता का जेनेरेटर पिछले 23 मार्च से खराब पड़ा है। जिसके चलते शाम होती ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है तथा आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि ट्रेनों को पास कराने के लिए स्टेशन पर लगे 50 किलोवाट का एक जेनेरेटर अभी काम कर रहा है जिसका उपयोग स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने के समय तक ही हो रहा है। यात्रियों को टिकट खरीदने से लेकर स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार अंधेरे में ही रहकर करना पड़ रहा है। इस बात की पुष्टि स्टेशन मास्टर बीपी यादव ने भी की है। वहीं विद्युत इंचार्ज किशोर कुमार ने शीघ्र ही जेनरेटर ठीक होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मैकेनिक जेनरेटर को ठीक करने में जुटे हुए है। इधर यात्रियों ने अविलंब बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग रेलवे के वरीय अधिकारियों से की है। वहीं यात्रियों ने सहरसा-फारबिसगंज मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के डब्बों में भी विद्युत आपूर्ती का दुरूस्त करने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment