Friday, April 1, 2011

भरगामा में बढ़ रहा खसरे का संक्रमण


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में खसरे का संक्रमण चरम पर है। हालांकि इस संक्रमण की चपेट में आने से अबतक किसी के भी मरने की कोई सूचना नहीं है, जबकि इसवक्त कम से कम डेढ़ दर्जन गांवों में रोग का प्रकोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक खजुरी, अठनियां टोला, थरुवा पट्टी, गांधीनगर, खुटहा, सुन्दरपट्टी, सकैला, रामपुर आदि ब्राह्माण टोला, मुस्लिम टोला धनेश्वरी, बीरनगर पश्चिम व पूरब पंचायत के कई गांव खसरे के संक्रमण की चपेट में बताए जा रहे हैं। खासबात यह है कि इससे संक्रमित लोगों में अधिकांश संख्या महिलाओं व बच्चों की बतायी जा रही है। ब्राह्माण टोला रामपुर आदि निवासी बादल जी ने बताया कि गांव में खसरे से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो दर्जन तक पहुंच गई है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने इस तरह की किसी भी जानकारी के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है तथा मामले की तहकीकात कर राहत या बचाव को लेकर जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया।

0 comments:

Post a Comment