Friday, April 1, 2011

शैक्षणिक अराजकता के विरोध में अभाविप का शंखनाद


फारबिसगंज (अररिया) : शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के विरूद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन का शुभारंभ मारवाड़ी अतिथि सदन में गुरूवार को हुआ। जिसका शुभारंभ करते हुए परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि परिषद की विशेषता ज्ञान, शील और एकता है। छात्र एवं युवाओं के बीच यह संस्कार जागृत करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्र भक्त, समाजसेवी एवं राष्ट्रवादी सोच विकसित करने का प्रतीक है। वहीं छात्रों को परिषद के इतिहास विकास से परिचित कराते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार कर्ण ने छात्रों से भ्रष्टाचार के विरूद्ध चुप्पी तोड़ने और हल्ला बोलने का आह्वान किया। जबकि सम्मेलन में उपस्थित विश्वविद्यालय संगठन मंत्री वीरेन्द्र कुशवाहा, विभाग प्रमुख सुबोध ठाकुर, जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, प्रांतीय सदस्य प्रो. एसके झा, रविशंकर यादव, आशीष देवराज, प्रीतम गुप्ता, संजय जायसवाल, कौशल कुमार आदि ने छात्रों को संबोधित करते शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त अराजकता के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रभु यादव, आशुतोष मिश्रा, अरविंद राज, अभिषेक कुमार, चंदन पासवान, आशीष छोटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ष 2011 के लिए नगर व कालेज इकाई का भी पुनर्गठन किया गया।

0 comments:

Post a Comment