Tuesday, March 29, 2011

बच्चों के लिए संस्कृति व नैतिकता की शिक्षा भी आवश्यक


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर व श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्यो का दो दिवसीय कार्यशाला सोमवार की देर संध्या संपन्न हुई। जिसको संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. एनएल दास ने कहा कि छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा देश की संस्कृति व नैतिकता की भी शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। साथ ही एक आचार्य को अपने छात्र, समाज व देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। जबकि सचिव सीताराम जायसवाल ने एक कुम्भकार की तरह शिक्षकों को अपने छात्रों के निर्माण में पूरी तन्मयता का अनुपालन करने की सलाह दी। वहीं विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री तिवारी ने कहा कि आचार्यो को अपने कार्य एवं उपलब्धि की समीक्षा स्वयं करनी चाहिए। जबकि विभाग निरीक्षक नकुल शर्मा ने शिक्षकों से सदैव अध्ययन व अध्यापन से जुड़े रहने का आहवान किया। मौके पर संरक्षक डा. एसपी नायक, सदस्य रघुवीर अग्रवाल, भोला प्रसाद समेत सभी आचार्य आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment