Thursday, March 31, 2011

बिजली : बदहाली के विरोध में गहरा रहा जनाक्रोश


बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बिजली की बदहाली के विरोध में लोग उग्र आंदोलन का मूड बना रहे हैं। ग्रामीण चंदन कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, मुन्ना स्वर्णकार, महबूब आलम, अब्दुल आदि का आरोप है कि पिछले कई वर्षो से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों बिजली उपलब्ध कराने का ठोस आश्वासन मिलता रहा है परंतु किसी ने आज तक यहां बिजली उपलब्ध नही करायी। जबकि सैकड़ों लोग बिजली विभाग के पास शुल्क जमा कर उपभोक्ता भी बने हुए है। जिला पार्षद से लेकर सांसद तक जनवरी माह तक बिजली उपलब्ध कराने का ठोस आश्वासन दिया था परंतु सारे आश्वासन खोखले ही साबित हुए। आजादी के दशकों बाद भी ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश है। गांव में कहीं कहीं लगे बिजली के खंभे शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली सुविधा मुहैया नही करायी गई तो उग्र जनआंदोलन शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment