जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चकई कन्या में पोशाक राशि कम दिये जाने के कारण छात्रों एवं अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान छात्र एवं अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन को दी है। उधर,विद्यालय तदर्थ कमिटी के सचिव प्रकाश सिंह ने गड़बड़ी की लिखित शिकायत बीईओ गयासउद्दीन अंसार से भी की है। इस संबंध में डीएसी ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वही प्रधानाध्यापिका ने आरोप को बेवुनियाद बताया।
ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापिका एवं उनके पुत्र मनमाने ढंग से पोषाक राशि विद्यालय में नहीं बांटकर छात्रों के घर जाकर राशि पहुंचाते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि छात्रों को 500 के बदले 400 रुपये ही दिये जा रहे हैं। जिससे आक्रोशित छात्रों व अभिभवकों ने सोमवार को विद्यालय पहुंच कर हंगामा मचाया। हालांकि बाद में बुद्धिजीवियों की पहल पर लोग शांत हुए।
0 comments:
Post a Comment