Tuesday, March 29, 2011

ट्रेन से एक लाख का तस्करी का नेपाली गुटखा बरामद


फारबिसगंज (अररिया) : जोगबनी-कटिहार रेल खंड के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कस्टम के अधिकारियों ने 55738 डाउन पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर करीब एक लाख रुपये तस्करी का नेपाली गुटखा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की भनक मौके पर तस्करों को मिल गई थी, इसलिए फारबिसगंज से पहले बथनाहा स्टेशन के पास उन लोगों ने काफी मात्रा में गुटखा गाड़ी से बाहर फेंक दिया। कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में भी सफल रहे। बरामद गुटखा नेपाल का आहा-1000 ब्रांड का है जो 14 बोरे में बंद था। गुटखे को जोगबनी में ट्रेन पर लादा गया था जिसे पूर्णिया और कटिहार ले जाना था। छापेमारी का नेतृत्व कस्टम इंस्पेक्टर केके मिश्रा कर रहे थे।
जानकारी अनुसार कस्टम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि करीब 44 बोरे में नेपाली आहा 1000 ब्रांड का गुटखा पैसेंजर ट्रेन से जोगबनी से लाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर ही अधिकारियों ने फारबिसगंज स्टेशन पर जाल बिछाया था। इसकी भनक तस्करों को पहले ही लग गई और बथनाहा-फारबिसगंज स्टेशन के बीच उनलोगों ने काफी गुटखा के बोरे को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। फारबिसगंज स्टेशन पैसेंजर ट्रेन के पहुंचते ही छापेमारी शुरू हुई। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और तस्करी भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने वहां से 14 बोरे में बंद करीब एक लाख का नेपाली गुटखा बरामद किया। कस्टम वालों ने ट्रेन की बोगियों से गुटखा के अलावा नेपाली ऊन तथा सुतली भी बरामद किया है। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारत में प्लास्टिक पैक में गुटखा निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। जिससे भारतीय क्षेत्र में गुटखा की आपूर्ति कम हो गई है। उसके बाद नेपाल निर्मित गुटखा बड़ी मात्रा में भारत भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कस्टम ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की। छापामारी में स्थानीय आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव, शंकर प्रसाद सहित कस्टम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एनके उपाध्याय, आर जी सिंह, जगदीश पंडित आदि की सक्रिय भूमिका रही।

0 comments:

Post a Comment