Thursday, March 31, 2011

कोषागार में वेतन विपत्र नहीं लिए जायेंगे आज


अररिया : मार्च लूट में गड़बड़ी को रोकने के लिए जहां डीएम व कोषागार पदाधिकारी द्वारा पहले से कड़ाई की गयी है वहीं सरकार ने भी 31 मार्च को अनावश्यक खर्च की राशि की निकासी पर रोक लगाकर लूट मानसिकता वालों को करारा झटका दिया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह द्वारा जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि गैर योजना मद जैसे कार्यालय व्यय, यात्रा व्यय, वाहन का इंधन, मशीन, उपस्कर खरीद आदि मद में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध मात्र 20 फीसदी ही राशि 31 मार्च को कोषागार के द्वारा निकासी की जायेगी। इस संबंध में अररिया कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने कहा है कि किसी भी विभाग के लिये जनवरी तक प्राप्त आवंटन का 50 फीसदी तथा इसके बाद का 20 फीसदी राशि निकासी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्देश सिर्फ गैर योजना मद में प्रभावी होगा। श्री कुमार ने अपने कोषागार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च गुरुवार को फेसीलीटेशन सेंटर में वेतन मद के विपत्र प्राप्त करने पर डीएम का रोक लगा दिया गया है। इसलिए गुरुवार को वेतन मद का विपत्र स्वीकार नहीं होगा तथा गुरुवार के दोपहर एक बजे तक ही साधारण विपत्र लिये जायेगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के कार्य को बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से लिंक के वायर को तोड़ा गया था पर समय रहते उसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

0 comments:

Post a Comment