Saturday, April 2, 2011

लापरवाही से नहीं मिल पाया दफादार चौकीदारों को वेतन


अररिया : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को नगर स्थित काली मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सचिव डा. संत सिंह उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट में पास दफादार-चौकीदारों के वेतन मद में 40 करोड़ 55 लाख 66 हजार रूपये पास कराकर बिहार सरकार द्वारा बीस जिलों को आवंटन भेजा गया। लेकिन वित्त विभाग तथा गृह विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण 31 मार्च तक इसे एक्टीवेट नहीं किया जा सका जिस कारण दफादार चौकीदारों का बिल पास नहीं किया जा सका। डा. सिंह ने इस मामले की जांच कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से की है। डा. सिंह ने कहा कि इन जिलों के दफादार चौकीदारों का पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है। बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया तथा लोगों से इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। बैठक में श्री नारायण ततमा, दिनेश राय, पवन लाल ठाकुर, लक्ष्मण पासवान, विष्णुदेव, फुलेश्वर मांझी, रामप्रसाद ततमा, लाखो देवी, अबु सेफियान, किशुनदेव पासवान, सच्चिदानंद पासवान, सदानंद, विनोद पासवान, सीताराम मांझी, सत्यनारायण ततमा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

0 comments:

Post a Comment